जेपीएससी कार्यालय का घरोव एक को
हजारीबाग. खतियानी परिवार रांची स्थित जेपीएससी कार्यालय का एक जून को घेराव करेगा. आवश्यकता पड़ने पर परिवार कार्यालय में तालाबंदी भी करेगा. केंद्रीय महासचिव मो हकीम ने बताया कि राज्य गठन के 15 साल के दौरान जेपीएससी ने मात्र चार बार ही परीक्षा आयोजित की है. इससे झारखंड के युवाओं को रोजगार से वंचित रहना […]
हजारीबाग. खतियानी परिवार रांची स्थित जेपीएससी कार्यालय का एक जून को घेराव करेगा. आवश्यकता पड़ने पर परिवार कार्यालय में तालाबंदी भी करेगा. केंद्रीय महासचिव मो हकीम ने बताया कि राज्य गठन के 15 साल के दौरान जेपीएससी ने मात्र चार बार ही परीक्षा आयोजित की है. इससे झारखंड के युवाओं को रोजगार से वंचित रहना पड़ा है. जबकि नियम के मुताबिक प्रत्येक वर्ष जेपीएससी की परीक्षा होनी चाहिए थी. इस अनियमितता के लिए खतियानी परिवार जेपीएससी को दोषी मानते हुए घेराव का निर्णय लिया है. खतियानी परिवार स्थानीय नीति घोषित करने के साथ जेपीएससी परीक्षा लेने की बात कही है. परिवार की बैठक की अध्यक्षता मो मुस्ताक ने की. मौके पर बाबूभाई विद्रोही, अशोक राम, सुबोध भगत, मो इम्तियाज, रामावतार भगत, मो हंजला हाशमी, छोटन मल्हार, महेश तिग्गा,श्यामलाल ठाकुर,मो सुलतान शामिल थे.