गंगा दशहरा पर दामोदर नदी तट पर लगा मेला….ओके
फोटो 01 गंगा दशहरा के अवसर पर पूजन करते लोगमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित दामोदर नदी तट पर गुरुवार को गंगा दशहरा मेला का आयोजन किया गया. पुरोहित प्रभात तिवारी ने नदी तट पर पूजा-अर्चना के बाद आरती करायी. मौके पर लोगों ने देवनद दामोदर समेत अन्य नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. इस दौरान नदी […]
फोटो 01 गंगा दशहरा के अवसर पर पूजन करते लोगमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित दामोदर नदी तट पर गुरुवार को गंगा दशहरा मेला का आयोजन किया गया. पुरोहित प्रभात तिवारी ने नदी तट पर पूजा-अर्चना के बाद आरती करायी. मौके पर लोगों ने देवनद दामोदर समेत अन्य नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. इस दौरान नदी तट पर मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे. यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष भरत रजक, अनंत मुंडा, रवींद्र मुंडा, भरत प्रजापति, भाजपा नेता अरविंद सिंह, हरदयाल भगत, मनीष भगत, विशेशर मुंडा, धनी मुंडा, विनोद राना, बुटन मुंडा, बीरबल मुंडा, पंकज भगत आदि ने सहयोग किया.