जैनेट एकेडमी हसालौंग का रिजल्ट शत प्रतिशत…ओके
फोटो 01 उज्ज्वल कुमार पाठक फोटो 02 पूजा कुमारीफोटो 03 आशुतोष मंडलमैक्लुस्कीगंज. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में जैनेट एकेडमी, हसालौंग का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. नौ सीजीपीए प्राप्त कर उज्ज्वल कुमार पाठक व पूजा कुमारी ने विद्यालय में टॉप किया. वहीं 8.4 सीजीपीए प्राप्त कर आशुतोष मंडल दूसरे स्थान पर रहे. विद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक […]
फोटो 01 उज्ज्वल कुमार पाठक फोटो 02 पूजा कुमारीफोटो 03 आशुतोष मंडलमैक्लुस्कीगंज. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में जैनेट एकेडमी, हसालौंग का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. नौ सीजीपीए प्राप्त कर उज्ज्वल कुमार पाठक व पूजा कुमारी ने विद्यालय में टॉप किया. वहीं 8.4 सीजीपीए प्राप्त कर आशुतोष मंडल दूसरे स्थान पर रहे. विद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक मनोज गुप्ता ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए सभी 17 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई दी है.