ओके…..नामांकन फार्म वितरण पर रोक

विदेश सिंह इंटर कॉलेज के अस्तित्व पर संशयफोटो:-28हैदर04-विदेश सिंह इंटर महाविद्यालयहैदरनगर(पलामू). एक माह पूर्व हैदरनगर में खोला गया विदेश सिंह इंटर महाविद्यालय के अस्तित्व पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं. महाविद्यालय की कमेटी से लेेकर कर्मचारियों व शिक्षकों की नियुक्ति तक हवा हवाई प्रतीत होती है. मैट्रिक के परिणाम आने के बाद इंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 6:04 PM

विदेश सिंह इंटर कॉलेज के अस्तित्व पर संशयफोटो:-28हैदर04-विदेश सिंह इंटर महाविद्यालयहैदरनगर(पलामू). एक माह पूर्व हैदरनगर में खोला गया विदेश सिंह इंटर महाविद्यालय के अस्तित्व पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं. महाविद्यालय की कमेटी से लेेकर कर्मचारियों व शिक्षकों की नियुक्ति तक हवा हवाई प्रतीत होती है. मैट्रिक के परिणाम आने के बाद इंटर में नामांकन के लिए फार्म वितरण की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी. कुछ विद्यार्थियों ने नामांकनफार्म भी खरीद लिया. दूसरे ही दिन हैदरनगर के बीडीओ विजय वर्मा ने विदेश सिंह इंटर महाविद्यालय का पंजीकरण संबंधित कागजात की मांग की. कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर उन्होंने नामांकन फार्म वितरित करने पर भी रोक लगा दी. महाविद्यालय की कमेटी ने एक दैनिक में विज्ञापन प्रकाशित करा कर शिक्षक व कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किया. बड़ी संख्या में आवेदन के साथ 500 रुपये की उगाही भी की गयी. उतना ही जल्दी शिक्षक व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया.इस संबंध में महाविद्यालय के सचिव विनोद कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही पंजीकरण हो जायेगा. फिलहाल विदेश सिंह इंटर महाविद्यालय का भविष्य अधर में नजर आ रहा है. साथ ही नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों का भविष्य भी दांव पर है.

Next Article

Exit mobile version