आंधी में गिरा 350 साल पुराना पेड़
फोटो 1रातू. बुधवार को आयी आंधी में उषामातु टिकराटोली में सरना स्थल पर लगा एक पुराना पेड़ जड़ से उखड़ गया. अनुमान है कि पेड़ 350 साल पुराना था. ग्राम प्रधान जगेश्वर पाहन ने बताया कि इस ऐतिहासिक स्थल पर वर्ष 2011 में चबूतरा का निर्माण कराया गया था़ पेड़ के उखड़ जाने से गांव […]
फोटो 1रातू. बुधवार को आयी आंधी में उषामातु टिकराटोली में सरना स्थल पर लगा एक पुराना पेड़ जड़ से उखड़ गया. अनुमान है कि पेड़ 350 साल पुराना था. ग्राम प्रधान जगेश्वर पाहन ने बताया कि इस ऐतिहासिक स्थल पर वर्ष 2011 में चबूतरा का निर्माण कराया गया था़ पेड़ के उखड़ जाने से गांव के लोग किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं, इसलिए शीघ्र ही यहां विशेष सरना प्रार्थना आयोजित कर नया पेड़ लगाया जायेगा़