उरेज में हर्षोल्लास से मना बनस मेला

बड़कागांव. आंगो पंचायत के ग्राम उरेज में भगवान शिव की आराधना एवं बनस मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उपवास पर रहे शिव भक्तों ने आग के अंगारों में खाली पांव चल कर भक्ति का परिचय दिया. शिव भक्त पीठ में लोहे की कील लगा कर 50 फीट ऊंचे खंभे में लगे लाठ में झूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:04 PM

बड़कागांव. आंगो पंचायत के ग्राम उरेज में भगवान शिव की आराधना एवं बनस मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उपवास पर रहे शिव भक्तों ने आग के अंगारों में खाली पांव चल कर भक्ति का परिचय दिया. शिव भक्त पीठ में लोहे की कील लगा कर 50 फीट ऊंचे खंभे में लगे लाठ में झूल कर भक्ति का परिचय दिया. जिसे देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी. मेला का उदघाटन कौलेश्वर गंझू ने किया. मेले को सफल बनाने में अध्यक्ष रमण गंझू, सचिव जागेश्वर गंझू, कोषाध्यक्ष रामजीत गंझू, श्याम ठाकुर, महेश महतो, संतोष गंझू, मिश्रीलाल गंझू, तेतर गंझू, महावीर गंझू, विनोद खलको शामिल थे. मेला से मोटरसाइकिल की चोरी : थाना क्षेत्र के ग्राम उरेज में बनस मेला टांड़ से हीरोहोंडा स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (जेएच02एल/7352) की चोरी हो गयी. मोटरसाइकिल केरेडारी थाना क्षेत्र के हेंदेगीर के ग्राम कोले निवासी शिवलाल गंझू की है. वह ग्राम उरेज बनस मेला देखने आये थे. इस संबंध में बड़कागांव थाना में आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version