घर में आगजनी, समान जल कर राख
चौपारण. प्रखंड के ग्राम कुतलु केंदुआ निवासी हेमराज साव के घर में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. घटना में घर में रखे सारा समान सहित कई तरह के कागजात जल कर राख हो गये. हालांकि इस घटना में जान-माल के हताहत होने की खबर नहीं है. गांव वालों के सहयोग से आग बुझा लिया […]
चौपारण. प्रखंड के ग्राम कुतलु केंदुआ निवासी हेमराज साव के घर में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. घटना में घर में रखे सारा समान सहित कई तरह के कागजात जल कर राख हो गये. हालांकि इस घटना में जान-माल के हताहत होने की खबर नहीं है. गांव वालों के सहयोग से आग बुझा लिया गया है. आग कैसे लगा इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका था. घटना में लाखों रुपये का समान जला है.