विकास योजनाओं में तेजी लायें : एसडीओ….ओके
फोटो है खूंटी. प्रखंड कार्यालय खूंटी में गुरुवार को एसडीओ ने बीडीओ, बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व प्रखंड के अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मनरेगा, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, खाद्य सुरक्षा योजना व निर्वाचन विभाग से संबंधित कार्यों पर चर्चा की. मौके पर एसडीओ ने मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं […]
फोटो है खूंटी. प्रखंड कार्यालय खूंटी में गुरुवार को एसडीओ ने बीडीओ, बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व प्रखंड के अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मनरेगा, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, खाद्य सुरक्षा योजना व निर्वाचन विभाग से संबंधित कार्यों पर चर्चा की. मौके पर एसडीओ ने मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं को अविलंब पूरा करने, योजनाओं की तसवीर संग्रह कर मनरेगा सॉफ्टवेयर में अपलोड करने, डाटा इंट्री करने, इंदिरा आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2010-11 व 2011-12 की योजनाओं को पूर्ण करने, वित्तीय वर्ष 2013-14 के लाभुकों को अविलंब अगली किस्त का भुगतान करने, वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्वीकृत योजनाओं को मजदूरों की मांग के अनुरूप शुरू करने, मनरेगा सिंचाई कूप का निर्माण 15 जून तक पूर्ण करने तथा बैठक में अनुपस्थित पाये गये चार पंचायत सेवक व चार रोजगार सेवकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.