इसरो के लिए बीआइटी बनायेगा सेमी मेटल कंडक्शन

बीआइटी मेसरा की तसवीर लगा सकते हैंरांची : बीआइटी मेसरा इसरो के लिए एयरो स्पेस यंत्र का सेमी मेटल कंडक्शन का निर्माण करेगा. इसरो ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इस कार्य के लिए बीआइटी मेसरा को वित्तीय सहायता दी जायेगी. इसरो के उपनिदेशक डॉ के गणेशा राज ने बीआइटी मेसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:04 PM

बीआइटी मेसरा की तसवीर लगा सकते हैंरांची : बीआइटी मेसरा इसरो के लिए एयरो स्पेस यंत्र का सेमी मेटल कंडक्शन का निर्माण करेगा. इसरो ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इस कार्य के लिए बीआइटी मेसरा को वित्तीय सहायता दी जायेगी. इसरो के उपनिदेशक डॉ के गणेशा राज ने बीआइटी मेसरा के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय नाथ को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि बीआइटी मेसरा को इस प्रोजेक्ट के लिए तीन वर्षों के लिए आर्थिक मदद दी जायेगी. इस प्रोजेक्ट में 25 लाख रुपये खर्च होंगे. यदि समय रहते प्रोजेक्ट तैयार कर एनओसी दे दिया जाता है तो संस्थान को सरकारी अनुदान के तौर पर 18.55 लाख रुपये दिये जायेंेगे.इसरो को भेजा था प्रस्तावइस प्रोजेक्ट के लिए बीआइटी मेसरा ने पूर्व में एक प्रस्ताव इसरो को भेजा था. इसमें कहा गया था कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा कई शोध किये जा रहे हैं. ये शोध इसरो के स्पेस एप्लीकेशन प्रोग्राम के लिए काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं. इसरो को प्रस्ताव के साथ कंडक्टर निर्माण से संबंधित एक डेमोनस्ट्रेशन भी भेजा था. जिसे देख इसरो के वैज्ञानिक काफी प्रभावित हुए.फैकल्टी व विद्यार्थी हैं काफी उत्साहितइसरो द्वारा प्रोजेक्ट दिये जाने को लेकर बीआइटी मेसरा के विद्यार्थी व फैकल्टी काफी उत्साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version