विवेकानंद विद्या मंदिर सेक्टर थ्री
सभी 124 विद्यार्थी रहे सफल फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीविवेकानंद विद्या मंदिर सेक्टर थ्री का परिणाम सत प्रतिशत रहा. 124 विद्यार्थियों में चार विद्यार्थी को टेन सीजीपीए मिला है. अंजलि प्रिया झा, अरुण कुमार, रोहित कुमार पांडेय और अतुल प्रभाकर ने 10 सीजीपीए लेकर काफी खुश थे. स्कूल से परीक्षा में कुल 124 विद्यार्थियों […]
सभी 124 विद्यार्थी रहे सफल फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीविवेकानंद विद्या मंदिर सेक्टर थ्री का परिणाम सत प्रतिशत रहा. 124 विद्यार्थियों में चार विद्यार्थी को टेन सीजीपीए मिला है. अंजलि प्रिया झा, अरुण कुमार, रोहित कुमार पांडेय और अतुल प्रभाकर ने 10 सीजीपीए लेकर काफी खुश थे. स्कूल से परीक्षा में कुल 124 विद्यार्थियों ने भाग लिया. सभी विद्यार्थी सफल रहे. ए वन में 19 और ए टू में 20 विद्यार्थी उर्त्तीण रहे. प्रभारी प्राचार्य ने कहासत प्रतिशत परिणाम से खुश हूं. सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देता हूं. सभी ने कड़ी मेहनत कर अपनी सफलता हासिल की. इसके लिए शिक्षकों के साथ अभिभावक भी बधाई के पात्र है. आगे और भी मेहनत कर अच्छा परिणाम लाने का प्रयास करें. अमितावा लाहा, प्रभारी प्राचार्य, विवेकानंद विद्या मंदिर