महिला के गले से चेन खींच बाइकर्स फरार
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर टू गोल चक्कर स्थित चौरसिया पान दुकान के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार अपराधी एक महिला के गले पर सोने की चेन खींच फरार हो गये. बताया जाता है कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में सफेद शर्ट-पेंट व टोपी लगाये बाइक पर सवार दो युवक महिला को […]
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर टू गोल चक्कर स्थित चौरसिया पान दुकान के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार अपराधी एक महिला के गले पर सोने की चेन खींच फरार हो गये. बताया जाता है कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में सफेद शर्ट-पेंट व टोपी लगाये बाइक पर सवार दो युवक महिला को काफी देर से फॉलो कर रहे थे. महिला कुछ समझ पाती, इससे पूर्व ही दोनों युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. महिला साइट फाइव की रहनेवाली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में इससे पूर्व भी कई बार घटनाएं हो चुकी हैं. शाम होते ही इलाके में अनजान युवकों का आना-जाना शुरू हो जाता है.