रेलवे स्टेशन पर बंद का असर नहीं

फोटो अमित दास/ ट्रैक में भीसंवाददाता, रांचीरांची रेलवे स्टेशन का माहौल अन्य दिनांे की तरह सामान्य रहा़ रिक्शे व ऑटो का परिचालन होता रहा. लिट्टी, जूस व चाय की दुकानों पर भी लोग अन्य दिनों की तरह जुटे दिखे. ट्रेन से उतरे यात्री भी रिक्शे, ऑटो या निजी गाडि़यों से अपने गंतव्य स्थल के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:04 PM

फोटो अमित दास/ ट्रैक में भीसंवाददाता, रांचीरांची रेलवे स्टेशन का माहौल अन्य दिनांे की तरह सामान्य रहा़ रिक्शे व ऑटो का परिचालन होता रहा. लिट्टी, जूस व चाय की दुकानों पर भी लोग अन्य दिनों की तरह जुटे दिखे. ट्रेन से उतरे यात्री भी रिक्शे, ऑटो या निजी गाडि़यों से अपने गंतव्य स्थल के लिए निकलते दिखे. स्टेशन रोड के होटल व रेस्टूरेंट भी खुले नजर आये़लालपुर व कोकर में सामान्य रहा जनजीवनसंवाददाता, रांचीलालपुर व कोकर में बंद का आंशिक असर नजर आया़ लालपुर का आलोकपुरी कांप्लेक्स, विमल शॉपिंग कांप्लेक्स, लालपुर पेट्रोल पंप, अमरावती कांप्लेक्स, डिस्टिलरी पुल के निकट सब्जी बाजार अन्य दिनों की तरह खुले थे. उदय मिष्ठान्न भंडार, न्यू राजस्थान कलेवालय के शटर गिरे नजर आये़ कोकर की ज्यादातर दुकानें भी खुली रहीं़ कोकर चौक पर पुलिस बल तैनात था़

Next Article

Exit mobile version