गंगपाचो के मजदूर की राजस्थान में मौत
बरकट्ठा. गंगपाचो गांव के एक व्यक्ति की मौत राजस्थान में कार्य करने के दौरान हो गयी. गंगपाचो निवासी किशुन महतो 55 वर्ष (पिता बिहारी महतो) राजस्थान में रह कर दिहाड़ी मजदूर का काम करता था. कार्य करने के दौरान किशुन गिर गया जिससे सर पर चोट लगने से उनकी मौत हुई. सूचना मिलते ही गांव […]
बरकट्ठा. गंगपाचो गांव के एक व्यक्ति की मौत राजस्थान में कार्य करने के दौरान हो गयी. गंगपाचो निवासी किशुन महतो 55 वर्ष (पिता बिहारी महतो) राजस्थान में रह कर दिहाड़ी मजदूर का काम करता था. कार्य करने के दौरान किशुन गिर गया जिससे सर पर चोट लगने से उनकी मौत हुई. सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. किशुन महतो का शव राजस्थान से बरवां लाने की तैयारी चल रही है.