नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी

जिला टास्कफोर्स की बैठकमेदिनीनगर. अवैध उत्खन्न को रोकने के लिए जो जिलास्तरीय टास्कफोर्स बनी है, उसमें अब परिवहन,वाणिज्यकर विभाग व कारखाना निरीक्षक को भी शामिल किया गया है. अवैध उत्खनन के खिलाफ जो अभियान चलेगा, उसमें इन विभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे और वह देखेंगे कि उनके विभाग के जो मापदंड हैं, उसका अनुपालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:04 PM

जिला टास्कफोर्स की बैठकमेदिनीनगर. अवैध उत्खन्न को रोकने के लिए जो जिलास्तरीय टास्कफोर्स बनी है, उसमें अब परिवहन,वाणिज्यकर विभाग व कारखाना निरीक्षक को भी शामिल किया गया है. अवैध उत्खनन के खिलाफ जो अभियान चलेगा, उसमें इन विभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे और वह देखेंगे कि उनके विभाग के जो मापदंड हैं, उसका अनुपालन हो रहा है या नहीं. यदि नियम का उल्लंघन का मामला पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जाये. गुरुवार को जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह बताया गया कि परिवहन विभाग को यह देखना है कि क्रशर में जो गाड़ी चल रही है, वह निर्धारित मापदंडों का पालन कर रही है या नहीं. कारखाना निरीक्षक यह देखेंगे कि जो क्रशर चल रहा है, उसका रजिस्ट्रेशन कारखाना अधिनियम के तहत हुआ है या नहीं. खनन विभाग के लोग यह देखेंगे कि जो लीज दी गयी है, उस निर्धारित स्थल के अलावा कहीं दूसरे जगह से तो पत्थर नहीं लाये जा रहे हैं. वाणिज्यकर विभाग अपने परिधि के कार्य को देखेगी. उपायुक्त श्री निवासन ने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्व का निर्वहन करें और सक्रियता के साथ काम करें, ताकि अवैध उत्खनन पर रोक लगे और राजस्व चोरी के भी मामले रुके. बैठक में अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित बैठक करने का निर्देश उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया. बैठक में एसडीओ एसके वर्मा, जिला खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version