विकास हत्याकांड का शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार

फोटो अमित दास देंगे तीन मई की रात अपराधियों ने मार दी गोलीसात मई को इलाज के दौरान हुई थी मौत रांची: अरगोड़ा पुलिस ने विकास झा हत्याकांड में शूटर इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. उसकी गिरफ्तारी नदी साइड के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:04 PM

फोटो अमित दास देंगे तीन मई की रात अपराधियों ने मार दी गोलीसात मई को इलाज के दौरान हुई थी मौत रांची: अरगोड़ा पुलिस ने विकास झा हत्याकांड में शूटर इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. उसकी गिरफ्तारी नदी साइड के पास स्थित इडब्ल्यू एस क्वार्टर के समीप से हुई है. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकेंड स्ट्रीट का रहनेवाला है. सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि इरशाद ने विकास झा पर गोली चलाने की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन बरामद हथियार की जांच के बाद ही पुष्टि होगी कि उससे गोली चली या नहीं. हथियार जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा जायेगा. इरशाद ने पूछताछ में कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वह आस्था अस्पताल के पास लूटपाट, लूटपाट का विरोध करने पर विकास झा को गोली मारने, अपोलो फॉर्मेसी में हुई लूट, इमली चौके पास चेन छिनतई की घटना, पिस्का मोड़ के समीप दवा दुकान में लूटपाट की घटना में शामिल रहा है. उल्लेखनीय है कि हरमू के विद्यानगर निवासी यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में एकाउंट ऑफिसर के पद पर पदस्थापित विकास कुमार झा ने जब लूटपाट का विरोध किया था. तब अपराधियों ने उसे गत तीन मई को गोली मार दी थी. विकास की शादी 27 अप्रैल को हुई है. घटना के एक दिन पहले यानी दो अप्रैल को ही विकास की रिसेप्शन पार्टी हुई थी. बरामद सामान एक देशी कट्टा, आठ एमएम की दो गोली और एक पुरानी घड़ी छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम कृष्णा मुरारी (थाना प्रभारी अरगोड़ा), दारोगा पप्पू कुमार शर्मा, सिपाही पवन कुमार, श्रीकांत मंडल, अमर जावेद और सीआइएसएफ का जवान राजेंद्र प्रसाद यादव

Next Article

Exit mobile version