आर पार की लड़ाई होगी अब सरकार के साथ

रांची: 28 मई को कुरमी विकास मोरचा द्वारा बुलाये गये बंद को मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने असरदार बताया. श्री ओहदार ने कहा कि अब भी अगर राज्य सरकार नहीं चेती, तो फिर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. श्री ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजे गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:04 PM

रांची: 28 मई को कुरमी विकास मोरचा द्वारा बुलाये गये बंद को मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने असरदार बताया. श्री ओहदार ने कहा कि अब भी अगर राज्य सरकार नहीं चेती, तो फिर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. श्री ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजे गये टीआरआइ के रिपोर्ट को अविलंब खारिज करे. उन्होंने गुरुवार के बंदी को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरने वाले सभी बंद समर्थकों के प्रति आभार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version