कई गांवों में बिजली नहीं
कांके. बुधवार को आयी आंधी-बारिश से कई खंभे गिरने से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. क्षेत्र के कई गांव अब तक अंधेरे में हैं. फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. बिजली के खंभों के गिरने से अरसंडे, पतराटोली, मिल्लत कॉलोनी, बाजारटांड़, प्रेमनगर, आईआईसीएम रोड, हासिम मार्केट व कोकदोरो सहित दर्जनों गांव अंधेरे में हैं. हालांकि […]
कांके. बुधवार को आयी आंधी-बारिश से कई खंभे गिरने से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. क्षेत्र के कई गांव अब तक अंधेरे में हैं. फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. बिजली के खंभों के गिरने से अरसंडे, पतराटोली, मिल्लत कॉलोनी, बाजारटांड़, प्रेमनगर, आईआईसीएम रोड, हासिम मार्केट व कोकदोरो सहित दर्जनों गांव अंधेरे में हैं. हालांकि तार मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया जारी है.