संत माइकल्स के 33 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए

फोटो सुनील रांची . संत माइकल्स स्कूल के 88 में 33 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. इनमें अभिषेक कुमार गुप्ता, आकाश कुमार गुप्ता, अमन कुमार गुप्ता, अंकित एक्का, अंशुमान सिंह, अपूर्वा मिश्रा, बंटी कुमार, भाष्कर अभिषेक, चित्रा वसुंधरा, गंुजिता कुमारी, कुमारी शांता, रितेश पटनायक, नम्रता केशरी, निधि कुमारी, राज लक्ष्मी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:04 PM

फोटो सुनील रांची . संत माइकल्स स्कूल के 88 में 33 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. इनमें अभिषेक कुमार गुप्ता, आकाश कुमार गुप्ता, अमन कुमार गुप्ता, अंकित एक्का, अंशुमान सिंह, अपूर्वा मिश्रा, बंटी कुमार, भाष्कर अभिषेक, चित्रा वसुंधरा, गंुजिता कुमारी, कुमारी शांता, रितेश पटनायक, नम्रता केशरी, निधि कुमारी, राज लक्ष्मी, ऋतिका जयसवाल, रोहित कुमार, रोहित कुमार काशी, रोहित कुमार सिंह, रूचि शर्मा, सना अनवर, शिवानी भारती, शिवांगी, सिमरन कुमारी, सोनम टोप्पो, सुमन प्रिया, सूरज गोप, स्वप्निल नयन, विशाखा सिंह, विशाल भगत व विशाल कुमार शामिल हैं. श्रेय विद्यार्थियों व शिक्षकों कोप्राचार्या किरण द्विवेदी ने स्कूल के परीक्षाफल पर हर्ष जताया है. उन्होंने इसका श्रेय विद्यार्थियों व शिक्षकों के परिश्रम को दिया है.

Next Article

Exit mobile version