लेडी केसी रॉय मेमोरियल: 27 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए
फोटो : राज वर्मा (प्राचार्य और विद्यार्थियों का)रांची : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल में 27 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. 41 विद्यार्थियों को नौ सीजीपीए या उससे अधिक, 24 को आठ सीजीपीए या उससे अधिक अंक प्राप्त हुआ है. विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. क्या कहते हैं प्राचार्य […]
फोटो : राज वर्मा (प्राचार्य और विद्यार्थियों का)रांची : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल में 27 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. 41 विद्यार्थियों को नौ सीजीपीए या उससे अधिक, 24 को आठ सीजीपीए या उससे अधिक अंक प्राप्त हुआ है. विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. क्या कहते हैं प्राचार्य प्राचार्य केके दास ने कहा कि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम के कारण इतना अच्छा परीक्षा परिणाम हुआ है. उन्होंने शिक्षक व अभिभवकों को परीक्षा परिणाम पर बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.