सच्चिदानंद ज्ञान भारती :::

फोटो : राज वर्मा (प्राचार्या व विद्यार्थियों का)रांची : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में सच्चिदानंद ज्ञान भारती के 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. परीक्षा में कुल 51 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें 13 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए तथा 14 विद्यार्थियों को 9 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. विद्यालय का रिजल्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:04 PM

फोटो : राज वर्मा (प्राचार्या व विद्यार्थियों का)रांची : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में सच्चिदानंद ज्ञान भारती के 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. परीक्षा में कुल 51 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें 13 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए तथा 14 विद्यार्थियों को 9 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. क्या कहना है प्राचार्या का ::प्राचार्या मोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. छात्रों और शिक्षकों के कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version