डीएवी नागेश्वर के टॉपर बने भारतेंदु
फोटो : राज वर्मा रांची : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल, चंदाघासी (हटिया) में भारतेंदु ठाकुर को 10 सीजीपीए मिला है. परीक्षा में 50 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. करण कुमार व शिवम कुमार को 9 सीजीपीए, उदित पांडेय व यशराज तिवारी को 8.6 सीजीपीए प्राप्त किया है. संस्थान के निदेशक वीरेंद्र […]
फोटो : राज वर्मा रांची : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल, चंदाघासी (हटिया) में भारतेंदु ठाकुर को 10 सीजीपीए मिला है. परीक्षा में 50 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. करण कुमार व शिवम कुमार को 9 सीजीपीए, उदित पांडेय व यशराज तिवारी को 8.6 सीजीपीए प्राप्त किया है. संस्थान के निदेशक वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.