माले कार्यकर्ता जायेंगे लखनऊ

रांची : भाकपा माले की ओर से 30-31 मई को लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मोदी सरकार के एक साल और हालिया राजनैतिक बदलाव एवं कॉरपोरेट परस्त, सांप्रदायिक उन्माद की राजनीति के मद्देनजर उपजी चुनौतियों पर भी विचार किये जायेंगे. इसमें सभी राज्यों के राज्य सचिव, जिला सचिव, एरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:04 PM

रांची : भाकपा माले की ओर से 30-31 मई को लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मोदी सरकार के एक साल और हालिया राजनैतिक बदलाव एवं कॉरपोरेट परस्त, सांप्रदायिक उन्माद की राजनीति के मद्देनजर उपजी चुनौतियों पर भी विचार किये जायेंगे. इसमें सभी राज्यों के राज्य सचिव, जिला सचिव, एरिया सचिव समेत पार्टी के 1000 कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यशाला में राज्य के 70 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसमें राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, शुभंेदु सेन, मनोज भक्त, विनोद सिंह, अनंत प्रसाद गुप्ता, सुखदेव प्रसाद, भुवनेश्वर केवट, नदीम खान, सुदामा खलखो जगमोहन महतो, लखीमनी मुंडा, गौतम मुंडा, अनिल अंशुमन आदि हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version