कोई भी कार्य करने से पहले प्रार्थना करें : खेस फोटो सुनील संवाददाता रांची कांके के सीएनआइ चर्च में आयोजित एनडब्ल्यूजीइएल, सीएनआइ व आरसी चर्च के संयुक्त वेकशन बाइबल स्कूल में मुख्य अतिथि, मंडली सचिव विमल जॉन खेस ने कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले प्रार्थना करें. इससे हम सही तरीके से व शांत चित्त होकर अपने कार्य को अच्छी तरह पूरा कर सकते हैं. पाठशाला के दूसरे दिन 140 बच्चे शामिल हुए. आयोजन में ज्योति टोप्पो, सुमित गाड़ी, नवल कुजूर, सुमित तिर्की, ऊर्वशी कच्छप व चर्च के अन्य युवाओं ने सक्रिय योगदान दिया.एसेंबली ऑफ गॉड चर्च का वीबीएससंवाददाता, रांची एसेंबली ऑफ गॉड चर्च के वीबीएस में बच्चों ने पेंटिंग, गीत-संगीत व एक्शन सांग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस मौके पर पास्टर प्रवीण पंडित ने आत्मा के बारे में बताया. प्रधानाध्यापिका अनीता टोप्पो ने एक सैनिक के विजय की कहानी ‘अपनी चिंता प्रभु पर छोड़’ सुनायी. मुख्य अतिथि पास्टर सिलास कुजूर व पास्टर ज्योति प्रकाश ने भी जानकारियां दीं. आयोजन डेलाटोली स्थित एजी स्कूल में किया गया है.
कांके में तीन चर्च की संयुक्त बाइबल पाठशाला.. दो समाचार
कोई भी कार्य करने से पहले प्रार्थना करें : खेस फोटो सुनील संवाददाता रांची कांके के सीएनआइ चर्च में आयोजित एनडब्ल्यूजीइएल, सीएनआइ व आरसी चर्च के संयुक्त वेकशन बाइबल स्कूल में मुख्य अतिथि, मंडली सचिव विमल जॉन खेस ने कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले प्रार्थना करें. इससे हम सही तरीके से व […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है