विधायक बादल करेंगे हड़ताल का नेतृत्व

संवाददाता, रांचीएनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल तीन जून से होगी. जरमुंडी विधायक बादल ने हड़ताल का समर्थन करने तथा हड़ताल का नेतृत्व करने की घोषणा की है. वह इस संबंध में वह दो जून को प्रेस वार्ता करेंगे. बादल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अनुबंधकर्मियों की मांगे जायज हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:04 PM

संवाददाता, रांचीएनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल तीन जून से होगी. जरमुंडी विधायक बादल ने हड़ताल का समर्थन करने तथा हड़ताल का नेतृत्व करने की घोषणा की है. वह इस संबंध में वह दो जून को प्रेस वार्ता करेंगे. बादल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अनुबंधकर्मियों की मांगे जायज हैं. वह हड़ताल से पहले मुख्यमंत्री से मिल कर इस संबंध में कार्रवाई की मांग करेंगे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह ने कहा है कि एक जून तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ तीन जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जायेगा. इससे पहले 29-30 मई को सभी अनुबंधकर्मी काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे. वहीं एक जून को सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार किया जायेगा. प्रमुख मांग : एमपीडब्ल्यू का समायोजन, एएनएम-जीएनएम को नियमित करना, सभी एनआरएचएम कर्मियों को नियमित करना, संघ के सदस्यों के ऊपर दर्ज प्राथमिकी वापस ली जाये, पहले के समझौते को लागू किया जाये तथा सहियाओं का मानदेय वृद्धि कर उसका भुगतान किया जाये.

Next Article

Exit mobile version