ब्रिटेन ने भारत से ‘व्यापक साझीदारी’ की इच्छा जतायी
लंदन. ब्रिटेन ने अपनी विदेश नीति में प्राथमिकताओं के साथ भारत के साथ एक ‘विस्तृत साझीदारी’ का संकेत दिया है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन की नवनिर्वाचित संसद के लिए आगे के कायोंर् की रूपरेखा पेश करते अपने भाषण में कहा कि मेरी सरकार भारत और चीन के साथ एक व्यावक साझीदारी की […]
लंदन. ब्रिटेन ने अपनी विदेश नीति में प्राथमिकताओं के साथ भारत के साथ एक ‘विस्तृत साझीदारी’ का संकेत दिया है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन की नवनिर्वाचित संसद के लिए आगे के कायोंर् की रूपरेखा पेश करते अपने भाषण में कहा कि मेरी सरकार भारत और चीन के साथ एक व्यावक साझीदारी की संभावना तलाश रही है. हालांकि, ऐसा लगता है कि इस बारे में इस साल चीन के साथ बातचीत पहले होगी, क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अक्तूबर में ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर आनेवाले हैं. 89 वर्षीय महारानी ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स में कहा कि प्रिंस फिलिप और मैं अगले महीने जर्मनी की यात्रा पर जायेंगे और नवंबर में हम माल्टा की यात्रा पर रहेंगे. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और नव निर्वाचित सांसदों ने नयी सरकार के काम-काज के एजेंडा के रूप में प्रस्तुत महारानी के अभिभाषण पर बहस शुरू कर दी.