Ranchi news : सचिवालय आशुलिपिक के 455 पदों पर होगी बहाली, आवेदन आमंत्रित

छह सितंबर से पांच अक्तूबर तक ऑनलाइन जमा होंगे आवेदन. अभ्यर्थी एक ही समय में रजिस्ट्रेशन, परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 1:10 PM
an image

रांची: वर्षों की प्रतीक्षा व अभ्यर्थियों के लगातार संघर्ष के बाद सचिवालय आशुलिपिक के 455 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस बाबत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने विज्ञापन जारी कर इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के तहत नियमित व बैकलॉग की 455 रिक्तियों के विरुद्ध छह सितंबर से पांच अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा. अभ्यर्थी एक ही समय में रजिस्ट्रेशन, परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

कितना है परीक्षा का शुल्क ?

परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित है. झारखंड राज्य के एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है. झारखंड राज्य के 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

क्या होगा परीक्षा का स्वरूप ?

आयोग द्वारा सीबीटी मोड/ओएमआर आधारित परीक्षा ली जायेगी. झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग के अधीन आशुलिपिक कोटि के पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा दो चरण में ली जायेगी. प्रथम चरण में कौशल जांच परीक्षा तथा द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा होगी. कौशल जांच परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे. दोनों पत्रों की परीक्षा एक ही तिथि को ली जायेगी. इसमें सिर्फ उत्तीर्णता प्राप्त करना आवश्यक होगा.

किस स्तर का होगा प्रश्न पत्रों का पाठ्यक्रम ?

लिखित परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तरयुक्त होंगे. एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. परीक्षा की भाषा हिंदी/अंग्रेजी होगी. लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों का पाठ्यक्रम मैट्रिक स्तर का होगा.

Also Read: JSSC CGL Exam Date 2024: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की डेट अनाउंस, पास करने के बाद ज्वाइनिं इतनी मिलेगी सैलरी

Exit mobile version