सेंट्रल एकेडमी, बरियातू

फोटो…बिमल देव…देंगेप्राचार्य का फोटो….आज की तारीख के रिजल्ट फोल्डर में….एसडी सिंह के नाम से है….सीबीएसइ के द्वारा जारी 10वीं के रिजल्ट में सेंट्रल एकेडमी के पांच बच्चों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ. वहीं दो बच्चों को 9.8 सीजीपीए मिला. वहीं 40 बच्चों का परिणाम 9.2 से 9.6 सीजीपीए रहा. इस साल की परीक्षा में कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:05 PM

फोटो…बिमल देव…देंगेप्राचार्य का फोटो….आज की तारीख के रिजल्ट फोल्डर में….एसडी सिंह के नाम से है….सीबीएसइ के द्वारा जारी 10वीं के रिजल्ट में सेंट्रल एकेडमी के पांच बच्चों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ. वहीं दो बच्चों को 9.8 सीजीपीए मिला. वहीं 40 बच्चों का परिणाम 9.2 से 9.6 सीजीपीए रहा. इस साल की परीक्षा में कुल 210 बच्चे सम्मिलित हुए थे. इनमें 131 ने स्कूल बेस्ड बोर्ड की परीक्षा दी थी, वहीं 79 बच्चों ने बोर्ड बेस्ड परीक्षा दी थी. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वालों में निर्मल कुमार, शिव सैन्य कुमार, सक्षम शिवम, सुबोध कुमार व गौरव नयन के नाम शामिल हैं………प्राचार्य ने कहा प्राचार्य एसडी सिंह ने कहा कि इस साल के परीक्षा के परिणाम को संतोषजनक कहा जा सकता है. हर बच्चे की अपनी क्षमता होती है, जिसके हिसाब से उनका प्रदर्शन होता है. अब बच्चों को अपने परीक्षा परिणाम के अनुसार आगे ध्यान देने की जरूरत है. सकारात्मक सोच के साथ वे आगे बढ़ें और जीवन में सफलता प्राप्त करें.

Next Article

Exit mobile version