profilePicture

जमैक ने प्रतिरोध मार्च निकाला

संवाददाता रांची झारखंड माइंस एरिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जमैक) ने बहुबाजार स्थित एचपीडीसी सभागार से अलबर्ट एक्का चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान कमेटी के सदस्य भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, आदिवासी सलाहकार परिषद में गैर आदिवासी अध्यक्ष और गोड्डा जिले में आदिवासियों की जमीन की लूट के खिलाफ आवाज बुलंद की. सभा को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:04 PM

संवाददाता रांची झारखंड माइंस एरिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जमैक) ने बहुबाजार स्थित एचपीडीसी सभागार से अलबर्ट एक्का चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान कमेटी के सदस्य भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, आदिवासी सलाहकार परिषद में गैर आदिवासी अध्यक्ष और गोड्डा जिले में आदिवासियों की जमीन की लूट के खिलाफ आवाज बुलंद की. सभा को संबोधित करते हुए महासचिव अर्जुन समद ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री सवा सौ करोड़ भारतीयों को एक साथ लेकर चलने का वादा करते हैं, वहीं दूसरी ओर भूमि अधिग्रहण मामले में एक गांव के 80 फीसदी लोगों को साथ लेने की हिम्मत नहीं कर रहे. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश महज किसानों की जमीन लूटने की नहीं, बल्कि पेसा कानून व ग्राम सभा को कमजोर करने की भी साजिश भी है. उन्होंने कहा कि आदिवासी सलाहकार परिषद का अध्यक्ष आदिवासी ही होना चाहिए. सुभाष हेमरोम ने कहा कि गोड्डा में सरकारी संरक्षण में जिला प्रशासन आदिवासी जमीन लूट रहा है, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने झारखंड में कहा था कि कोई भी आदिवासी की जमीन नहीं छीन सकता. गंग्टाखुर्ज मौजा के बोड़े मुर्मू की 11 बीघा चार कट्ठा जमीन छीनी जा रही है. सभा को मानवाधिकार कार्यकर्ता गोपीनाथ घोष, उमेश नजीर, सुनील मिंज, महादेव उरांव, सुरेंद्र तिर्की, आनंद कमल मिंज, रायमुल बांदरा व अन्य ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version