सड़क चौड़ीकरण में नहीं करें आप्टिकल फाइबर को क्षतिग्रस्त : मुख्य सचिव
वरीय संवाददाता, रांचीमुख्य सचिव राजीव गौबा ने सड़क चौड़ीकरण के क्रम में दूरसंचार कंपनियों के अंडरग्राउंड ऑप्टिकल फाइबर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों से कहा है कि सड़क निर्माण के क्रम बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन और अन्य कंपनियों के ऑप्टिकल फाइबर क्षतिग्रस्त न हों, इसे सुनिश्चित कराया […]
वरीय संवाददाता, रांचीमुख्य सचिव राजीव गौबा ने सड़क चौड़ीकरण के क्रम में दूरसंचार कंपनियों के अंडरग्राउंड ऑप्टिकल फाइबर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों से कहा है कि सड़क निर्माण के क्रम बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन और अन्य कंपनियों के ऑप्टिकल फाइबर क्षतिग्रस्त न हों, इसे सुनिश्चित कराया जाये. उन्होंने उपायुक्तों से सड़क निर्माण कार्य में जुड़ी एजेंसियों को ऐसा करने में सख्त हिदायत देने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य उच्च पथ और अन्य पथों की मरम्मत आदि का काम कराया जाता है. काम करनेवाली एजेंसियां मरम्मत के क्रम में फाइबर को जहां-तहां क्षतिग्रस्त कर देती हैं. इसकी वजह से दूरसंचार ऑपरेटरों की मोबाइल और ब्राड बैंड की सेवाएं बाधित हो जाती हैं. राज्य सरकारों के कार्यालयों और विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों के लीज्ड लाइन की सेवाएं भी इससे प्रभावित हो जाती हैं. बीएसएनएल और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों की सेवाएं बाधित होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं पंचायतों में बने प्रज्ञा केंद्रों में भी आयु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र की सेवाएं भी बाधित होती हैं.