आंधी से घर उजड़ा ,उपायुक्त से मांगी मदद

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: बुधवार को आयी आंधी-पानी से एदलहातू के अरविंद प्रसाद गुहा के एस्बेसटस का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. श्री गुहा ने घर उजड़ने व आपदा राहत कोष से उपायुक्त को राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. पत्र में श्री गुहा ने लिखा है कि वह ऑटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:05 PM

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: बुधवार को आयी आंधी-पानी से एदलहातू के अरविंद प्रसाद गुहा के एस्बेसटस का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. श्री गुहा ने घर उजड़ने व आपदा राहत कोष से उपायुक्त को राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. पत्र में श्री गुहा ने लिखा है कि वह ऑटो चलाता है. घर में उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. घर उजड़ने के बाद वह किराये के घर में रहने को विवश है. सरकार जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा उपलब्ध कराये, ताकि वह अपने टूटे हुए घर का निर्माण करा सके.

Next Article

Exit mobile version