मेक इन इंडिया विश्व बाजार पर केंद्रित न हो : राजन

श्रीनगर. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाना एक ‘बेहतर महत्वकांक्षा’ है. लेकिन इसके साथ ही उन्हांेने आगाह किया कि इसके तहत पूरा प्रयास केवल विदेशों के लिए उत्पादन करने के लिए नहीं होना चाहिए, क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था मंे सुस्ती से समस्याएं पैदा हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:05 PM

श्रीनगर. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाना एक ‘बेहतर महत्वकांक्षा’ है. लेकिन इसके साथ ही उन्हांेने आगाह किया कि इसके तहत पूरा प्रयास केवल विदेशों के लिए उत्पादन करने के लिए नहीं होना चाहिए, क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था मंे सुस्ती से समस्याएं पैदा हो सकती हैं. रिजर्व बैंक प्रमुख ने इसके अलावा विनिर्माण व सेवा क्षेत्र को प्रोत्साहन के लिए अनुकूल नियामकीय वातावरण की जरूरत पर बल दिया है.उन्हांेने कहा कि भारत मंे उत्पादन करना, विनिर्माण करना महत्वकांक्षा है. हमंे इस बारे मंे अधिक सोचने की जरूरत नहीं है कि इसे हम कहां बेचेंगे. हमंे विनिर्माण व सेवा क्षेत्र की नौकरियांे के लिए परिस्थितियां बनानी चाहिए. इससे हम संभवत: कुछ विश्वस्तरीय सेवा क्षेत्र की फर्में, कुछ विश्वस्तरीय विनिर्माण कंपनियां और कुछ असाधारण घरेलू कंपनियां बना सकेंगे, जो घरेलू बाजार पर केंद्रित होंगी. दो दिन की कश्मीर यात्रा पर आए राजन यहां एसकेआईसीसी मंे कश्मीर विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल के छात्रांे के सवालांे का जवाब दे रहे थे. उन्हांेने कहा कि खूबसूरत बात यह है कि हमंे यह चयन नहीं करना है कि किसके लिए उत्पादन करना है. हमें बुनियादी ढांचा बनाने की जरूरत है, कारोबारी नियमनांे को सुगम करने और अच्छी श्रम पूंजी बनाने की जरूरत होगी. राजन ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की यह प्रमुख योजना सिर्फ विदेशी बाजारांे पर केंद्रित नहीं होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version