profilePicture

व्यापमं घोटाला : अब तक 30 से अधिक आरोपियों मौत

भोपाल. करोड़ों रुपये के मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के 30 से अधिक आरोपियों की अब तक मृत्यु हो चुकी है, जिसमें राज्यपाल रामनरेश यादव के आरोपी पुत्र शैलेष यादव की लखनऊ में गत 25 मार्च को कथित संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु भी शामिल है. मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:05 PM

भोपाल. करोड़ों रुपये के मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के 30 से अधिक आरोपियों की अब तक मृत्यु हो चुकी है, जिसमें राज्यपाल रामनरेश यादव के आरोपी पुत्र शैलेष यादव की लखनऊ में गत 25 मार्च को कथित संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु भी शामिल है. मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं घोटाले की जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अन्वेषण पर हाइकोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) के अध्यक्ष चंद्रेश भूषण ने गुरुवार को कहा, ‘व्यापमं प्रकरण के 30 से अधिक आरोपियों की अब तक मृत्यु हो चुकी है.’ कहा कि प्रकरण के अन्वेषण की प्रगति को लेकर समय-समय पर निगरानी के दौरान एसआइटी को एसटीएफ से इन आरोपियों की मृत्यु के बारे में पता चला है. उन्होंने एसटीएफ से इन मौतों के सबूत और कारण बताने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version