कुरमी समाज का झारखंड बंद शांतिपूर्ण रहा

रांची : कुरमी को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने व टीआरआइ के द्वारा केंद्र सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट को रद्द कराने की मांग को लेकर कुरमी विकास मोरचा के द्वारा बुलाया गया झारखंड बंद गुरुवार को शांतिपूर्ण रहा. इससे पहले बंद समर्थकों ने सुबह सात बजे ही बूटी मोड़ चौक, बहू बाजार चौक, एजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:47 AM
रांची : कुरमी को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने व टीआरआइ के द्वारा केंद्र सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट को रद्द कराने की मांग को लेकर कुरमी विकास मोरचा के द्वारा बुलाया गया झारखंड बंद गुरुवार को शांतिपूर्ण रहा.
इससे पहले बंद समर्थकों ने सुबह सात बजे ही बूटी मोड़ चौक, बहू बाजार चौक, एजी मोड़, बिरसा चौक, कांके चौक, नगड़ी, अरगोड़ा चौक व बीआइटी मोड़ में सड़क पर टायर जला कर वाहनों के आवागमन को बाधित कर दिया.
सड़क पर टायर जलाने के बाद बंद समर्थक जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न सड़कों पर घूमे. दिन के 11 बजे सभी बंद समर्थक कोकर चौक पर एकत्रित हुए. फिर यहां से मेन रोड की ओर जुलूस प्रस्थान करने लगा. इतने में सदर थाना की पुलिस दल बल के साथ बंद समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंच गयी. यहां से सभी बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर सदर थाना ले आया गया. फिर शाम पांच बजे सभी समर्थकों को छोड़ दिया गया.
नहीं चले वाहन
इधर, शहर में दिन चढ़ने के साथ ही बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में बंद समर्थक सड़कों पर ही डटे रहे. सिल्ली-मूरी, ओरमांझी, बुंडू-तमाड़ में बंद समर्थकों के सड़क पर ही डटे रहने के कारण खादगढ़ा बस स्टैंड से बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा.
काफी संख्या में लोग बस स्टैंड में आये भी, परंतु बस चालकों ने उन्हें बताया कि आगे रास्ता बंद है. इसलिए अभी बसें नहीं चलायी जायेंगी. आप लोग शाम तक का इंतजार करें. अगर सड़क जाम मुक्त हो गयी, तो फिर वाहन चलाया जायेगा.
रेलवे स्टेशन पर बंद का नहीं दिखा कोई असर
रांची रेलवे स्टेशन का माहौल अन्य दिनों की तरह सामान्य रहा़ रिक्शे व ऑटो का परिचालन होता रहा. लिट्टी, जूस व चाय की दुकानों पर भी लोग अन्य दिनों की तरह जुटे दिखे. ट्रेन से उतरे यात्री भी रिक्शे, ऑटो या निजी गाड़ियों से अपने गंतव्य स्थल के लिए निकलते दिखे. स्टेशन रोड के होटल व रेस्टूरेंट भी खुले नजर आय़े
लालपुर व कोकर में सामान्य रहा जनजीवन
लालपुर व कोकर में बंद का आंशिक असर नजर आया़ लालपुर का आलोकपुरी कांप्लेक्स, विमल शॉपिंग कांप्लेक्स, लालपुर पेट्रोल पंप, अमरावती कांप्लेक्स, डिस्टिलरी पुल के निकट सब्जी बाजार अन्य दिनों की तरह खुले थे. उदय मिष्ठान्न भंडार, न्यू राजस्थान कलेवालय के शटर गिरे नजर आय़े कोकर की ज्यादातर दुकानें भी खुली रहीं़ कोकर चौक पर पुलिस बल तैनात था़
हरमू, अशोकनगर में खुली रही दुकानें, बंद बेअसर
कुरमी संगठनों के द्वारा आहूत बंद का कडरू, अशोकनगर व हरमू में असर नहीं दिखा. इन इलाकों में प्राय : सभी दुकानें खुली रही. कडरू से अशोकनगर व अरगोड़ा सहित हरमू क्षेत्र में सामान्य रूप से वाहन चले. कडरू स्थित पेट्रोल पंप को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था. इससे लोगों को परेशानी हुई. वहीं पेट्रोल पंप के पास ही कुछ लोग बोतल में पेट्रोल महंगे दरों पर बेच रहे थे. शाम को पेट्रोल पंप खुल गया था.
सड़क पर टायर जलाया, वाहनों का परिचालन ठप
कुरमी विकास मोरचा द्वारा आयोजित झारखंड बंद का गुरुवार को बूटी मोड़ सहित इसके आसपास के इलाकों में असर देखा गया. बंद समर्थकों ने यहां दिन के आठ बजे टायर जला कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. आधा घंटा तक सड़क पर ही नारेबाजी करने के बाद बंद समर्थक जुलूस की शक्ल में बीआइटी मोड़ की और रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version