profilePicture

युगांतर भारती में मदर अर्थ नेशनल विजुअल आर्ट कैंप, कलाकारों को किया गया सम्मानित

नामकुम : सिदरौल स्थित युगांतर भारती की इकाई युगांतर आर्ट क्राफ्ट कल्चर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित मदर अर्थ नेशनल विजुअल आर्ट कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया.समापन समारोह के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि पत्रकार सह राज्य सभा सांसद हरिवंश ने कहा कि कला से ही समाज सभ्य व सुसंस्कृत बनता है. अगर कला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:54 AM
नामकुम : सिदरौल स्थित युगांतर भारती की इकाई युगांतर आर्ट क्राफ्ट कल्चर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित मदर अर्थ नेशनल विजुअल आर्ट कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया.समापन समारोह के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि पत्रकार सह राज्य सभा सांसद हरिवंश ने कहा कि कला से ही समाज सभ्य व सुसंस्कृत बनता है. अगर कला न हो, तो जीवन बिल्कुल नीरस हो जायेगा़
कैंप के समापन सत्र को पत्रकार रतन जोशी ने भी संबोधित किया तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करने की बात की़ उन्होंने कला-संस्कृति को जीवनशैली निर्मित करने का माध्यम बताया़ फाउंडेशन के सदस्य पवन शुक्ला ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य मानवीय मूल्यों की स्थापना करने के साथ-साथ धरोहरों को संजोने की दिशा में प्रयास करना व इस कार्य में आम लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना है़
श्री शुक्ला ने कैंप के माध्यम से कलाकारों की प्रतिभा को लोगों के बीच लाने की भी बात की़ कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने कलाकारों को सम्मानित भी किया़ मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, युगांतर भारती की अध्यक्ष मधु, सचिव आशिष शीतल सहित बड़ी संख्या में कलाकार व लोग उपस्थित थ़े

Next Article

Exit mobile version