सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट: अपनी सफलता पर झूमे विद्यार्थी
डीएवी नीरजा सहाय के बच्चों ने भी किया कमाल रांची : डीएवी नीरजा सहाय ने विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 85 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें तीन विद्यार्थी को ऐश्वर्या विजय लक्ष्मी, अपूर्वा साहा और रूद्र कुमार को 10 सीजीपीए मिला है.मुजाहिद अख्तर व शाहबाज अहमद को 9.8 तथा आशीष केसरी व […]
डीएवी नीरजा सहाय के बच्चों ने भी किया कमाल
रांची : डीएवी नीरजा सहाय ने विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 85 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें तीन विद्यार्थी को ऐश्वर्या विजय लक्ष्मी, अपूर्वा साहा और रूद्र कुमार को 10 सीजीपीए मिला है.मुजाहिद अख्तर व शाहबाज अहमद को 9.8 तथा आशीष केसरी व रिया कुमारी को 9.6 सीजीपीए मिला. 9 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 18 रही. परीक्षा में शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे.
प्राचार्या शकुंतला सैनी ने कहा कि परीक्षा परिणाम अच्छा हुआ है. आने वाले वर्षो में और अच्छा करने का प्रयास होगा.
विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन
रांची : कडरू स्थित स्टडी सर्किल के विद्यार्थियों का सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट बेहतर रहा. निदेशक राणा चक्रवर्ती ने बताया कि 27 छात्रों को गणित में व 23 छात्रों को विज्ञान में ए वन ग्रेड मिला. यह संस्थान पिछले 13 वषोंँ से संचालित है. संस्थान में गणित व विज्ञान में विशेष तैयारी करायी जाती है.
आरटीसी हाइस्कूल
रांची : पीएचइडी कॉलोनी बूटी बरियातू स्थित राम टहल चौधरी हाइस्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 184 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, सभी सफल घोषित रहे.
इनमें 27 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. इनमें 16 छात्र व 11 छात्रएं शामिल है. प्राचार्य डॉ सुरजीत सिंह ने कहा कि इस बार विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया है. विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का सही मार्गदर्शन व ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत से यह सफलता मिली है.
सच्चिदानंद ज्ञान भारती
रांची. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में सच्चिदानंद ज्ञान भारती के 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है. परीक्षा में कुल 51 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें 13 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए तथा 14 विद्यार्थियों को 9 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा.
प्राचार्या ने कहा
प्राचार्या मोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. छात्रों और शिक्षकों के कड़ी मेहनत का परिणाम है.
समृद्धि को मिला सीजीपीए 10
रांची. डीपीएस रांची की छात्र समृद्धि को 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए मिला है. समृद्धि ने अंगरेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में ए1 ग्रेड अजिर्त किया है. वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है.
संत अरविंदो एकेडमी
रांची. संत अरविंदो एकेडमी में 10वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. सौरभ कुमार को सभी विषयों में 10 सीजीपीए मिला. वहीं नेहा कुमारी को 9.6, हिमांशु रंजन, अदिति, मेधा, अभिषेक को 9.2 सीजीपीए मिला. प्राचार्या कंचन सिंह ने बताया कि यह स्कूल का पहला बैच है.
संत माइकल्स के बच्चे अव्वल
रांची : संत माइकल्स स्कूल के 88 में 33 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. इनमें अभिषेक कुमार गुप्ता, आकाश कुमार गुप्ता, अमन कुमार गुप्ता, अंकित एक्का, अंशुमान सिंह, अपूर्वा मिश्र, बंटी कुमार, भाष्कर अभिषेक, चित्र वसुंधरा, गुंजिता कुमारी, कुमारी शांता, रितेश पटनायक, नम्रता केशरी, निधि कुमारी, राज लक्ष्मी, ऋतिका जयसवाल, रोहित कुमार, रोहित कुमार काशी, रोहित कुमार सिंह, रूचि शर्मा, सना अनवर, शिवानी भारती, शिवांगी, सिमरन कुमारी आदि शामिल हैं.
प्राचार्या किरण द्विवेदी ने स्कूल के परीक्षाफल पर हर्ष जताया है. श्रेय विद्यार्थियों व शिक्षकों को दिया है.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा
रांची. सीबीएसइ 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा . परीक्षा में कुल 308 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 16 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए, 55 को 9 सीजीपीए मिला है.प्राचार्य सुरेंद्र सिंह ने कहा कि परीक्षाफल अच्छा रहा है. विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से परिणाम बेहतर आया है.
विकास पब्लिक स्कूल
रांची. विकास पब्लिक स्कूल के सीबीएसइ 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल के 41 विद्यार्थियों में से सभी सफल घोषित किये गये है. प्राचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय बच्चों की कठिन मेहनत और शिक्षकों के सही मार्गदर्शन को दिया है.
केवी हिनू में 14 बच्चों को 10 सीजीपीए
रांची : केवी हिनू में चौदह बच्चे को दस सीजीपीए मिला है. यहां से 192 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 50 को आठ सीजीपीए व अधिकतर बच्चों को छह अथवा उसके अधिक सीजीपीए मिला है. तीन विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए है. प्राचार्य आरसी गौंद ने कहा कि स्कूल के परिणाम को और बेहतर किया जायेगा. उन्होंने दस सीजीपीए पानेवाले विद्यार्थियों को बधाई दी है.
संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल
रांची. संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, पिस्का नगड़ी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. यहां 15 छात्रों ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किये. 85 छात्रों ने 8.1-9.0, 79 छात्रों ने 7.1-8.0 सीजीपीए हासिल किये. विद्यालय के सचिव डॉ नंद किशोर मेहता ने विद्यालय के रिजल्ट पर संतोष जताया.
टेंडर हार्ट के 44 बच्चों को मिला सीजीपीए 10
रांची. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में टेंडर हर्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में कुल 222 विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें 44 बच्चों को सीजीपीए 10 मिला है. वहीं 87 बच्चों को ग्रेड ए-वन मिला है, जबकि 50 बच्चों को ग्रेड ए 2 मिला है.
प्राचार्या ने कहा
प्राचार्या गार्गी मंजू ने कहा कि सफलता का श्रेय छात्रों की लगन व शिक्षकों के अनुशासन को जाता है. भविष्य में और बेहतर परिणाम देने का प्रयास रहेगा.
श्रद्धानंद बाल मंदिर
रांची : श्रद्धानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल, कमड़े, रातू रोड के विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल किया है. पूजा गोयल, आकृति, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, नैंसी सिंह, सौरभ कुमार, रितिका, ज्योति कुमारी, कोमल कुमारी, प्रशांत कुमार सिंह, सुमित कुमार, गौतम कुमार आदि को सफलता मिली है. इस दौरान प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों के सफलता पर बधाई दी.