तपकरा में पीएलएफआइ व पुलिस के बीच मुठभेड़

रांची : रनिया के जिलिंगबुरु जंगल में पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवदियों के बीच बुधवार रात करीब 12 बजे मुठभेड़ हुई. इस घटना में उग्रवादियों की ओर से करीब 12 राउंड गोलियां, जबकि पुलिस के ओर से छह राउंड गोलियां चलायी गयी. थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:58 AM
रांची : रनिया के जिलिंगबुरु जंगल में पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवदियों के बीच बुधवार रात करीब 12 बजे मुठभेड़ हुई. इस घटना में उग्रवादियों की ओर से करीब 12 राउंड गोलियां, जबकि पुलिस के ओर से छह राउंड गोलियां चलायी गयी.
थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के उग्रवादी तपकरा के जिलिंगबुरु जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने खखसी टोली व केलो के बीच रास्ते पर एंबुस लगायी. इस दौरान 10-12 की संख्या में उग्रवादी वहां से गुजरने लगे.
इसी बीच उग्रवादियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक पल्सर बाइक (जेएच-01-एपी-5982), एक देसी पिस्तौल, मोबाइल,चार गोलियां व तौलिया समेत अन्य सामान बरामद किया. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version