रांची से चोरी कर चतरा-पलामू में बेचते थे बाइक

रांची : लोअर बाजार पुलिस ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी कर पलामू और चतरा में बेचने के आरोप में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक समेत कई फरजी कागजात बरामद किये हैं. जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनमें सरगना रिजवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:59 AM
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी कर पलामू और चतरा में बेचने के आरोप में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक समेत कई फरजी कागजात बरामद किये हैं.
जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनमें सरगना रिजवान कुरैशी (छत्तीसगढ़), शाहिल अंसारी (कांटाटोली), मो इमरान (मौलाना आजाद कॉलोनी), गुलजार खान (कांटाटोली), तनवीर (मौलाना आजाद कॉलोनी) व प्रदीप प्रमाणिक (कांटाटोली) शामिल हैं. वहीं गिरोह के तीन सदस्य फरार बताये जा रहे हैं. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी जया राय ने पत्रकारों से बताया कि गुलजार मूल रूप से चतरा, जबकि तनवीर आलम पटना का रहनेवाला है.
सिटी एसपी के अनुसार चोरी की बाइक के साथ सबसे पहले गुदड़ी चौक से रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके बाद सिटी डीएसपी सनत सोरेन के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने रिजवान की निशानदेही पर अन्य लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों से पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं. छापेमारी में थाना प्रभारी रंधीर कुमार, दारोगा दिनेश कुमार महली, सिपाही मुर्शीद खान, जाफर कलाम खां, असीम केरकेट्टा व रमेश उरांव शामिल थे.
फरजी पेपर तैयार करता था प्रदीप
पुलिस के अनुसार कांटाटोली निवासी प्रदीप कुमार दिन भर कोर्ट परिसर में घूमता था. वह चोरी की गाड़ी बेचने के लिए जाली पेपर तैयार तैयार करता था. इसके साथ ही वह जमानत दिलाने के लिए जमीन की फरजी डीड और रसीद तैयार कराता था. सिटी एसपी के अनुसार प्रदीप ने किन-किन लोगों को सहयोग किया है, पुलिस की जानकारी ले रही है.

Next Article

Exit mobile version