25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रनिया में पूर्व सैनिक की हत्या….ओके

-हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तारखूंटी/रनिया. रनिया थाना क्षेत्र केे पेसोम गिरिजाटोली निवासी व पूर्व सैनिक इलियास तोपनो(60)की उसके भतीजे प्रदीप तोपनो ने गुरुवार रात सात बजे पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक इलियास तोपनो पेसोम गिरिजाटोली के समीप स्थित टोला में किसी […]

-हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तारखूंटी/रनिया. रनिया थाना क्षेत्र केे पेसोम गिरिजाटोली निवासी व पूर्व सैनिक इलियास तोपनो(60)की उसके भतीजे प्रदीप तोपनो ने गुरुवार रात सात बजे पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक इलियास तोपनो पेसोम गिरिजाटोली के समीप स्थित टोला में किसी काम से गया था. लौटने के क्रम में पेसोम मैदान के समीप प्रदीप तोपनो ने उसे रोका और सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को शव है कि आपसी रंजिश के कारण इलियास तोपनो की हत्या हुई है. युवक का शव बरामद रनिया. थाना क्षेत्र के उलीहातू पैतू टोली से 29 मई को पुलिस ने पीटर भेंगरा (28) का शव बरामद किया. शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटक रहा था. युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चल पायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें