इंडोनेशिया में कुंवारी लड़कियों को ही मिलेगा डिप्लोमा
एजेंसियां, जकार्ताइंडोनेशिया के जेम्बेर शहर में एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया गया है. फरमान के तहत स्कूली छात्राओं को वर्जिनिटी टेस्ट पास करना अनिवार्य किया जायेगा. फरमान में कहा गया है कि शादी से इतर संबंध बनाने वाली छात्राओं को डिप्लोमा नहीं दिया जायेगा. जकार्ता ग्लोब के मुताबिक, नगर निगम की तरफ से अधिकृत वकील […]
एजेंसियां, जकार्ताइंडोनेशिया के जेम्बेर शहर में एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया गया है. फरमान के तहत स्कूली छात्राओं को वर्जिनिटी टेस्ट पास करना अनिवार्य किया जायेगा. फरमान में कहा गया है कि शादी से इतर संबंध बनाने वाली छात्राओं को डिप्लोमा नहीं दिया जायेगा. जकार्ता ग्लोब के मुताबिक, नगर निगम की तरफ से अधिकृत वकील ने कहा है कि छात्राएं अलग-अलग साथी के साथ कई बार सेक्स संबंध स्थापित करती हैं. वहीं, एक और वकील ने कहा कि इस प्रस्तावित योजना का विस्तार पूरे पूर्वी जावा प्रांतों में भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह सुनने में मजाक लगता है लेकिन यह एक गंभीर मुद्दा है. ह्यूमन राइट वॉच के अनुसार यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसमें कुछ नया नहीं है.पुलिस, सेना के लिए भी ऐसे ही नियमसंस्था के अनुसार 1965 से ही देश के राष्ट्रीय पुलिस में शामिल हजारों महिलाओं को इस टेस्ट से गुजरना पड़ता है. 2014 में इंडोनेशिया ने सेना में भर्ती के लिए भी महिलाओं के लिए इसी तरह की अनिवार्यता लागू कर दी थी. संस्था ने यह भी कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन है और इंडोनेशिया इसके लिए कोई बहाना नहीं बना सकता है. इंडोनेशिया, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार कॉनवेंट समिति का हस्ताक्षरकर्ता सदस्य देश है. यह संस्था महिलाओं के प्रति होने वाले भेदभाव को रोकता है.