एजेंसियां, नयी दिल्लीगूगल ने अपनी सालाना डेवेलपर कांफ्रेंस में गुरु वार को एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड एम की घोषणा की. इसके साथ ही इसका प्री रिलीज वर्जन भी पेश किया गया. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इसका फुल वर्जन भी उपलब्ध हो जायेगा.गूगल के चीफ सुंदर पिचाई के मुताबिक इस नये ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड एम में इसके लुक के साथ साथ इसकी क्वालिटी पर भी जोर दिया है. इसे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम से ज्यादा स्थिर और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. पिछले साल भी गूगल ने अपनी सालाना कांफ्रेंस में एंड्रॉयड एल को लांच किया था. एंड्रॉयड एल को एंड्रॉयड लॉलीपॉप का नाम दिया गया था. लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड एम को अभी तक कोई कोडनेम नहीं दिया गया है. कंपनी का कहना है कि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल गूगल नेक्सस 5, 6, और गूगल नेक्सस 9 पर ही उपलब्ध होगा.एपल-पे से टक्कर को एंड्रायड-पे भी लांचगूगल ने मोबाइल पेमेंट की दुनिया में बड़ा धमाका करते हुए एंड्रायड-पे लांच किया है. इस एप एंड्रायड-पे के लांच के साथ ही आपके फोन में गूगल वॉलेट की भूमिका फीकी पड़ जायेगी. गूगल ने इस मोबाइल वॉलेट की लांचंग गूगल आइ/ओ डेवलपर कांफ्रेंस में की. गूगल के इस पे प्लेटफॉर्म को एपल-पे के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जा रहा है. आइफोन-6, आइफोन-6 प्लस और एपल वॉच रखने वाले एपल-पे के जरिये खरीदारी कर पाते हैं. अब एड्रॉयड-पे एक पे प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स एप के जरिये या रीटेल स्टोर पर खरीदारी कर सकेंगे. यह नया फीचर एनएफसी के जरिये जिंजरब्रेड पर काम करेगा और इसके जरिये अमेरिका में सात लाख स्टोर्स पर खरीदारी की जा सकेगी.
BREAKING NEWS
गूगल लाया नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड एम
एजेंसियां, नयी दिल्लीगूगल ने अपनी सालाना डेवेलपर कांफ्रेंस में गुरु वार को एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड एम की घोषणा की. इसके साथ ही इसका प्री रिलीज वर्जन भी पेश किया गया. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इसका फुल वर्जन भी उपलब्ध हो जायेगा.गूगल के चीफ सुंदर पिचाई के मुताबिक इस नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement