14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हवाई अड्डे पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक

तुर्की से आया था रेडियोधर्मी पदार्थकार्गो परिसर खाली कराया गयागृह मंत्री ने कहा, रिसाव पर काबू पा लिया गया हैएजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्गो परिसर में तुर्की से आये एक रेडियोधर्मी पदार्थ में शुक्रवार को रिसाव हो गया. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते […]

तुर्की से आया था रेडियोधर्मी पदार्थकार्गो परिसर खाली कराया गयागृह मंत्री ने कहा, रिसाव पर काबू पा लिया गया हैएजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्गो परिसर में तुर्की से आये एक रेडियोधर्मी पदार्थ में शुक्रवार को रिसाव हो गया. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रिसाव रोक दिया गया है. गृहमंत्री ने कहा कि परमाणु ऊर्जा विभाग की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. सूत्रों ने बताया कि हवाइअड्डे के कार्गो क्षेत्र में सुबह करीब चार बजकर 35 मिनट पर खेप पहुंचने के बाद इसके सैनिटाइज्ड कंटेनर में भरे पीले रंग के तरल पदार्थ के कुल 10 पैकेटों में से करीब चार पैकेटों के बाहर फैल जाने का संदेह हुआ, जिसके बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक विशेष दस्ता इसकी जांच करने और इसे रोकने के लिए बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम पहुंचीएडीआरएफ प्रमुख ओपी सिंह ने बताया कि बल की दस सदस्यीय टीम द्वारका स्थित अपने केंद्र से घटनास्थल पर गयी है और क्षेत्र को विकिरणमुक्त कर रही है. सिंह ने कहा, रेडियोधर्मी रिसाव बहुत-बहुत कम है. घबराने की कोई बात नहीं है और यात्री क्षेत्र पर इसका कोई प्रभाव नहीं है. अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कार्गो परिसर को खाली करा लिया गया है. हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि पदार्थ एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने चिकित्सा उद्देश्य से आयात किया था. जिन पैकेटों में यह सामग्री थी, उन पर क्लास-2 तरल पदार्थ और सोडियम रसायन तत्व उल्लिखित था. इसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें