हाइकोर्ट ने 16 पुलिसकर्मियों से मांगा जवाब

हाशिमपुरा नरसंहार. यूपी सरकार ने दायर की थी याचिका नयी दिल्ली. दिल्ली हाइकोर्ट ने शुक्रवार को उन 16 पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा, जिन्हें एक निचली अदालत ने 1987 के हाशिमपुरा नरसंहार मामले में हत्या एवं अन्य आरोपों से बरी कर दिया था. जस्टिस जीएस सिस्तानी और जस्टिस संगीता ढींगरा की पीठ ने निचली अदालत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:04 PM

हाशिमपुरा नरसंहार. यूपी सरकार ने दायर की थी याचिका नयी दिल्ली. दिल्ली हाइकोर्ट ने शुक्रवार को उन 16 पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा, जिन्हें एक निचली अदालत ने 1987 के हाशिमपुरा नरसंहार मामले में हत्या एवं अन्य आरोपों से बरी कर दिया था. जस्टिस जीएस सिस्तानी और जस्टिस संगीता ढींगरा की पीठ ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर की गयी याचिका पर इन 16 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया. साथ ही 21 जुलाई को जवाब मांगा है. इससे पहले, अदालत ने नरसंहार में मारे गये लोगों के परिजनों और एनएचआरसी के आग्रह पर यूपी सरकार और आरोपियों को नोटिस जारी किया था. उनसे 21 जुलाई तक जवाब मांगा था. परिजनों और एनएचआरसी ने मामले में आगे की जांच के आदेश की मांग की थी. यूपी सरकार ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ पिछले हफ्ते हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी.

Next Article

Exit mobile version