चतरा-बोंगईबेड़ा पथ के चौड़ीकरण की अनुशंसा
फोटो : 2 पुल निर्माण स्थलअनगड़ा. विधायक रामकुमार पाहन ने चतरा-बोंगईबेड़ा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की अनुशंसा की है़ विधायक ने इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है़ इसमें कहा गया है कि इस पथ की हालत काफी जर्जर है़ इधर, मेढ़ा एवं जरगा के […]
फोटो : 2 पुल निर्माण स्थलअनगड़ा. विधायक रामकुमार पाहन ने चतरा-बोंगईबेड़ा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की अनुशंसा की है़ विधायक ने इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है़ इसमें कहा गया है कि इस पथ की हालत काफी जर्जर है़ इधर, मेढ़ा एवं जरगा के बीच डाड़ीढीपा में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार, जिला परिसद रांची द्वारा उक्त पुल का निर्माण कराया जा रहा है़ कार्य में इस्तेमाल होनेवाले सीमेंट व छड़ की गुणवत्ता ठीक नहीं है.