मेदिनीनगर नगर पर्षद वार्ड नंबर 26 में उप चुनावफोटो-सैकत नेट सेमेदिनीनगर. मेदिनीनगर नगर पर्षद के वार्ड नंबर-26 के पार्षद पद की प्रत्याशी शिव देवी ने 482 मत हासिल कर उप चुनाव जीत गयी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशा देवी को 190 मतों से हराया. शुक्रवार को उप चुनाव की मतगणना हुई. घोषित परिणाम के अनुसार आशा देवी को 292, बबीता देवी को 200 तथा शिव देवी को 482 मत प्राप्त हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सदर बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी व चैनपुर बीडीओ मनोज तिवारी ने प्रमाण पत्र दिया. शिव देवी ने कहा कि वार्ड नंबर 26 का उप चुनाव नहीं, बल्कि चुनौती थी. जनता ने इसे चुनौती के रूप में लेकर जीत हासिल की है. यह जीत वार्ड नंबर 26 के जनता की जीत है. उन्होंने जीत के लिए जनता को बधाई दी है. कहा कि जनता ने जो उनपर भरोसा जताया है, उस पर वह खरा उतरेंगी. प्रमाण पत्र मिलने के बाद शिव देवी अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में वार्ड क्षेत्र में जुलूस निकाला. मालूम हो कि इस वार्ड के पार्षद किरण कुमारी की सदस्यता रद्द होने के कारण पार्षद का पद खाली था. जुलूस में अशोक कुमार, राजेश प्रसाद, ओमप्रकाश, रिंकी, छोटू, नीरज, नरेश प्रसाद, शंकर, शिवेश लाल, मनोज, कपिलदेव आदि शामिल थे.
4....शिव देवी 190 मतों से जीतीं
मेदिनीनगर नगर पर्षद वार्ड नंबर 26 में उप चुनावफोटो-सैकत नेट सेमेदिनीनगर. मेदिनीनगर नगर पर्षद के वार्ड नंबर-26 के पार्षद पद की प्रत्याशी शिव देवी ने 482 मत हासिल कर उप चुनाव जीत गयी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशा देवी को 190 मतों से हराया. शुक्रवार को उप चुनाव की मतगणना हुई. घोषित परिणाम के अनुसार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है