विश्रामपुर….ओके….3…431 मतदाताओं ने किया नोटा का प्रयोग

मेदिनीनगर. विश्रामपुर नगर पर्षद के वार्ड पार्षद के चुनाव में 431 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया, बल्कि उनलोगों ने नोटा का प्रयोग किया. 20 वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 134 प्रत्याशी मैदान में थे. चुनाव में वार्ड पार्षद के लिए कुल 18054 मत पड़े थे, जिसमें 431 मत नोटा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 6:04 PM

मेदिनीनगर. विश्रामपुर नगर पर्षद के वार्ड पार्षद के चुनाव में 431 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया, बल्कि उनलोगों ने नोटा का प्रयोग किया. 20 वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 134 प्रत्याशी मैदान में थे. चुनाव में वार्ड पार्षद के लिए कुल 18054 मत पड़े थे, जिसमें 431 मत नोटा के थे. यानी प्राप्त मतों के आधार पर 2.38 फीसदी मतदाता ऐसे भी थे, जिन्हें कोई भी उम्मीदवार उपयुक्त नहीं लगा.

Next Article

Exit mobile version