ओके….लेवी क ी राशि के साथ टीपीसी के दो धराये

मझिआंाव(गढ़वा). पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर मझिआंव पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार ठाकुर ने मझिआंव-बरडीहा पक्ष में सुखनदी गांव के पास लेवी के 4000 रुपयों व मोबाइल के साथ टीपीसी के दो समर्थक ों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक विजय विश्वकर्मा व रामाशीष चंद्रवंशी मझिआंव के जाहर सरइ गंाव के निवासी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 6:04 PM

मझिआंाव(गढ़वा). पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर मझिआंव पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार ठाकुर ने मझिआंव-बरडीहा पक्ष में सुखनदी गांव के पास लेवी के 4000 रुपयों व मोबाइल के साथ टीपीसी के दो समर्थक ों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक विजय विश्वकर्मा व रामाशीष चंद्रवंशी मझिआंव के जाहर सरइ गंाव के निवासी हैं. बताया जाता है कि दोनों युवक टीपीसी के सब जोनल कमांडर आदर गांव निवासी निजाम के निर्देश पर बीड़ी पत्ता के ठेकेदार भवनाथपुर निवासी राजेश सिंह के मुंशी से लेवी का 4000 रुपया लेकर जाने ही वाले थे कि पुलिस ने धर दबोचा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीपीसी के द्वारा बीड़ी पत्ता के ठेकेदार की अपहरण की भी योजना थी. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस के पहुंच जाने के कारण उनकी योजना पर पानी फिर गया. बताया जाता है कि पकड़े गये दोनों युवक बीड़ी पत्ता ठेकेदार ईंट भट्ठा मालिक नाम, पत्ता व मोबाइल नंबर टीपीसी को देते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version