मोदी-मनमोहन की मुलाकात पर राहुल के दावे की खुली पोल

पहले से तय थी मुलाकातएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दो दिन पहले हुई मुलाकात के बाद राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था पर क्लास लेनेवाले बयान को लेकर शुक्रवार को जारी हुए दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ है कि उनकी मुलाकात पहले से तय थी. दस्तावेज के मुताबिक प्रधानमंत्री की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 6:04 PM

पहले से तय थी मुलाकातएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दो दिन पहले हुई मुलाकात के बाद राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था पर क्लास लेनेवाले बयान को लेकर शुक्रवार को जारी हुए दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ है कि उनकी मुलाकात पहले से तय थी. दस्तावेज के मुताबिक प्रधानमंत्री की ओर से सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को चाय पर मिलने का न्योता भेजा गया था. मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की मुलाकात इसी सिलिसले में हुई थी. इसकी पुष्टि मनमोहन सिंह के कार्यालय ने भी की है. इसमें कहा गया है कि एक सप्ताह पहले पीएमओ कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र की ओर चाय पर आने का निमंत्रण मिला था. इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने भी इस बात की पुष्टि की कि उन्हें इसी दिन चाय पर बुलाया गया था.क्या कहा था राहुल नेइससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आर्थिक मुद्दों पर घंटे भर तक क्लास ली. राहुल के बयान को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया था. भाजपा ने राहुल की आलोचना करते हुए इसे शिष्टाचार भेंट बताया था. गुरुवार को एनएसयूआइ के एक सम्मेलन में राहुल ने कहा था, मनमोहन सिंह के यह कहने के बाद कि अर्थव्यवस्था गिर रही है, नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक घंटे की पाठशाला के लिए बुलाया. शायद मोदी यह समझना चाहते थे कि अर्थव्यवस्था कैसे चलती है.

Next Article

Exit mobile version