गबन मामले में बयान दर्ज

रांची : निगरानी के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर की अदालत में गबन से संबंधित एक मामले में आरोपी आरके जैन का बयान दर्ज किया गया. यह मामला खंूटी थाना के कांड संख्या 115/10 से संबंधित है. आरके जैन असिस्टेंट इंजीनियर हैं. वह खंूटी कोऑपरेटिव भवन निर्माण के दौरान 24 लाख रुपये के गबन मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:04 PM

रांची : निगरानी के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर की अदालत में गबन से संबंधित एक मामले में आरोपी आरके जैन का बयान दर्ज किया गया. यह मामला खंूटी थाना के कांड संख्या 115/10 से संबंधित है. आरके जैन असिस्टेंट इंजीनियर हैं. वह खंूटी कोऑपरेटिव भवन निर्माण के दौरान 24 लाख रुपये के गबन मामले में आरोपी हैं. भवन निर्माण 30 लाख रुपये की लागत से होना था. इसमें महज छह लाख रुपये का ही काम किया गया था. मामले में अब आरोपी को बचाव के लिए साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समय दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version