दहेज हत्या का मामला दर्ज
बरकट्ठा. बरवां गांव की एक महिला की मौत जहर खाने से हो गयी. इस मामले को लेकर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इस बाबत मृतक पिंकी देवी के भाई पिंकू कुमार (पिता स्व जगन महतो) ग्राम नावाडीह बराही विष्णुगढ़ निवासी ने बरकट्ठा थाना में लिखित आवेदन दिया है. प्राथमिकी में अपनी बहन […]
बरकट्ठा. बरवां गांव की एक महिला की मौत जहर खाने से हो गयी. इस मामले को लेकर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इस बाबत मृतक पिंकी देवी के भाई पिंकू कुमार (पिता स्व जगन महतो) ग्राम नावाडीह बराही विष्णुगढ़ निवासी ने बरकट्ठा थाना में लिखित आवेदन दिया है. प्राथमिकी में अपनी बहन की हत्या एक लाख रुपये नकदी की मांग को लेकर ससुराल वालों पर जहर खिला कर कर देने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में मृतक के पति बुंदीलाल प्रसाद पिता हेमराज महतो, सास जुगली देवी, भैंसूर मुरली प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, रघु प्रसाद, गोतनी रेखा देवी, मेघनी देवी, अंजु देवी तथा भतीजा पिंटू प्रसाद को आरोपी बनाया गया है. इस बाबत बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मृतक के पति बुंदी लाल को गिरफ्तार कर लिया है.