संत जेवियर के 19 विद्यार्थी को 10 सीजीपीए

29हैज7में- संत जेवियर के 10 सीजीपीए लानेवाले विद्यार्थी.हजारीबाग. संत जेवियर स्कूल हजारीबाग के 19 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए लाया. इसमें शौर्या, अतुल कुमार, वैभव, हर्षित, सौरभ मंडल, अंकित सौरभ, अमन प्रसाद, सान्या अख्तर, अत्या मनु, हर्ष विजय, यश होर्रा, ॠषभ सौम्या, एकरा फातमा, सत्यम केसरी, हरीन फातमा, सचिन कुमार सिंह, पुसागरा आनंद, प्रखर शंकर, मयंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:04 PM

29हैज7में- संत जेवियर के 10 सीजीपीए लानेवाले विद्यार्थी.हजारीबाग. संत जेवियर स्कूल हजारीबाग के 19 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए लाया. इसमें शौर्या, अतुल कुमार, वैभव, हर्षित, सौरभ मंडल, अंकित सौरभ, अमन प्रसाद, सान्या अख्तर, अत्या मनु, हर्ष विजय, यश होर्रा, ॠषभ सौम्या, एकरा फातमा, सत्यम केसरी, हरीन फातमा, सचिन कुमार सिंह, पुसागरा आनंद, प्रखर शंकर, मयंक अग्रवाल, हर्षि बराय शामिल हैं. 49 विद्यार्थी 9 सीजीपीए के ऊपर, 39 विद्यार्थी 8 सीजीपीए के ऊपर, 15 विद्यार्थी 7 सीजीपीए से ऊपर, 20 विद्यार्थी 6 सीजीपीए से ऊपर, 5 विद्यार्थी 5 सीजीपीए से ऊपर अंक प्राप्त किया. विद्यालय से कुल 150 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. प्राचार्य फादर पीजे जेम्स ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा शिक्षकों, अभिभावकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है. प्राचार्य पीजे जेम्स ने कहा कि विद्यार्थियों के अंतिम ग्रेड का निर्धारण बहुत हद तक स्कूल के हाथों में होता है. सिद्धांतत: संत जेवियर के विद्यार्थियों से नियमित एवं शैक्षणिक अनुशासन की मांग करता हूं. स्कूल ग्रेड को बढ़ाने से दूर रहता है. स्कूल ऊंचा स्तर बनाये रखने के लिए प्रयासरत है. सीबीएसइ विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को पास कराने एवं अधिक से अधिक विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए देने की संभावना प्रदान करता है.

Next Article

Exit mobile version